स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को गौरव दिलाने स्वच्छता दीदियों का अमूल्य योगदान: विष्णुदेव साय

 

 

*मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने पांव-प्रक्षालन कर दीदियों को किया सम्मानित*

*स्वच्छता में प्रथम रैंक लाने पर नगरीय निकाय को मिलेंगे 1 करोड़ का पुरस्कार*

*स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को किया गया सम्मानित*

*मुख्यमंत्री ने 260 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन*

*ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने पोर्टल का हुआ शुभारंभ*
बिलासपुर, 12 अगस्त 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छ भारत की दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य के बेहतर प्रदर्शन और स्वच्छता के पैमाने पर उत्कृष्ट कार्य के लिए नगरीय निकायों को सम्मानित करने बहतराई स्टेडियम में स्वच्छता संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने की। मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता संगम-2025’ अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मानित किया। इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण-2024-25 में पूरे देशभर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने गरिमामयी कार्यक्रम में 260 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले नगरीय निकाय को 1 करोड़ रूपए, दूसरा स्थान लाने पर 50 लाख रूपए एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 25 लाख रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में विधायकगण सर्वश्री धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजा पाण्डेय, क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए नगरीय प्रशासन सहित संबंधित लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हमारी सफाई दीदियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है इसलिए पद प्रक्षालन कर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की तब से लेकर आज तक हम स्वच्छता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ते हुए हमारा प्रदेश निरंतर उपलब्धियां हासिल कर रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में हमने जो भी मुकाम हासिल किया है उसे ओर आगे बढ़ाना है। उन्होंने 260 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के लिए बिलासपुर की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नगरीय प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न नवाचार अपनाये जा रहे हैं। कोई भी नगरीय निकाय यदि प्रथम रैंक लाएगा तो उसे पुरस्कार के रूप में एक करोड रुपए दिया जाएगा। दूसरा स्थान लाने पर 50 लाख रुपए और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा लहराने, प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने लोगों को प्रेरित किया।
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने स्वच्छता संगम 2025 के ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के इतिहास का गौरवशाली दिन है। प्रधानमंत्री ने 2014 में स्वच्छता का बीड़ा उठाया और आज यह जन आंदोलन का रूप बन गया है। स्वच्छता के दिशा में आगे बढ़ते हुए हमने नई पहचान बनाते हुए राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त किया, हमारे नगरीय निकायों को 6 पुरस्कार मिला यह गौरव की बात है। रायपुर नगर निगम गार्बेज फ्री सिटी के मामले में पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया। 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में अकेले छत्तीसगढ़ के 58 शहरों को थ्री स्टार रेटिंग में स्थान मिला। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय तेजी से बदलते हुए इतिहास बना रहे हैं। सोर्स सेग्रीगेशन, अपशिष्ट प्रबंधन आदि क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में उपलब्धियां अर्जित की है। स्वच्छता के सभी मापदंडों पर छत्तीसगढ़ में तेजी से कम हो रहा है। हमारे शहर स्वच्छ सुंदर और सुविधापूर्ण बने, स्वच्छता छत्तीसगढ़ की पहचान बने ये हमारा उद्देश्य है। स्वच्छता के क्षेत्र में पूरा हिंदुस्तान छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया बोले, ये संकल्प हमको लेकर जाना है। माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन के लिए उन्होंने जिले की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि ‘स्वच्छता संगम’ में शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अहम योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सात नगरीय निकायों को नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों पुरस्कृत होने का गौरव मिला है। कार्यक्रम में इन नगरीय निकायों के साथ ही संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 से अधिक नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया गया।

*मुख्यमंत्री ने निकायों में ऑनलाईन प्रॉपर्टी पोर्टल का किया विमोचन -*
कार्यक्रम में तीन नगर निगमों बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी तथा 43 नगर पालिकाओं में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा के लिए जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल को लॉन्च किया गया। एक साथ 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा स्थानीय स्वशासन को आधुनिक बनाने और नागरिकों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे कर संग्रहण में तेजी आएगी।

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 से ज्यादा नगरीय निकायों को किया सम्मानित -*
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 से अधिक नगरीय निकायों को सम्मानित किया। ‘स्वच्छता संगम’ में नगरीय निकायों में स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण के मानकों को बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-2025 पर आधारित वीडियो का विमोचन भी किया।

*मुख्यमंत्री ने 63.57 करोड़ के 24 कार्यों का किया लोकार्पण, 197 करोड़ से अधिक के 25 कार्यों का हुआ भूमिपूजन -*
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ‘स्वच्छता संगम’ में 260 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने बिलासपुर जिले में विभिन्न विभागों के 63 करोड़ 57 लाख रुपए से अधिक की लागत के 24 निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण किया तथा 197 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री सुनील जैन, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसपी श्री रजनेश सिंह, श्री दीपक सिंह, सभी नगरीय निकायों के महापौर, सभापति, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निगम आयुक्तों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकायों के वरिष्ठ अभियंता, स्वच्छता दीदी एवं स्वच्छता कमांडो बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak

Gudda Sadafale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *