अवैध कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…… आरोपी के कब्जे से 05 टन 02 क्विंटल कबाड़ कीमती 90000 रू. के साथ ट्रक वाहन l

इस्त. क्र.- /2025 धारा – 41(1-4) जाफौ./379़ भादवि
—————————————————-

जप्त। —————————————————-
नाम आरोपीः- सौकत खान पिता लियाकत खान उम्र 34 साल पता-खंडोवापारा रतनपुर थाना रतनपुर, जिला, बिलासपुर (छ.ग.)

Bichhu news बिलासपुर /-  विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र अवैध कारोबार करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही थी कि आज दिनांक 06.10.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि परसाही सरकण्डा के पास एक ट्रक सीजी 10 जेबी 8514 में चोरी का लोहे का कबाड़ लेकर एक व्यक्ति आ रहे हैं, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. सिविल लाईन  निमितेश सिंह को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश पांडेय के हमराह टीम तैयार कर मुखबीर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर सवार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सौकत खान पता-खंडोवापारा रतनपुर का रहने वाले बताये जिनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें लोहे का करीब 05 टन 02 क्विंटल कबाड़ किमती करीब 90000/- रू. जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 41(1-4) जाफौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया है।

Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak

Gudda Sadafale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *