Bichhu news बिलासपुर /- शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ सलाहकार सतीश पांडे के नेतृत्व में गौरेला (पेंड्रा) रेस्ट हाउस में शिवसेना की बैठक ली गई जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा ने बताया की संगठन एवं पार्टी के विस्तार हेतु गौरेला पेंड्रा रेस्ट हाउस में शिवसेना की बैठक रखी गई थी जिसमें नवयुवकों को शिवसेना के प्रेरणा स्रोत हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के उद्देश्य को बताया गया साथ ही शिवसेना पार्टी के कार्यों के बारे में बताया गया गांवों में हो रहे धर्मांतरण लव जिहाद गौ रक्षा इन सबको रोकने के लिए शिवसेना शुरू से ही अग्रसर रही है इन सब विचारधाराओं को सुनकर नवयुवक ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की साथ ही प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा एवं वरिष्ठ सलाहकार सतीश पांडे उद्यान के द्वारा गणेश पैंकरा को ब्लॉक सचिव एवं आकाश चंद्रा को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया और इनका दायित्व दिया गया संगठन को मजबूत करें और संगठन के लिए कर्मठ होके कार्य करें आज की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा वरिष्ठ सलाहकार सतीश पांडे उद्यान जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा जोन प्रभारी मस्तूरी मुकेश निर्मलकर आकाश चंद्रा सोमदत्त आशु चक्रधारी अमन चक्रधारी आशीष चक्रधारी मुकेश चक्रधारी नूतन चक्रधारी सनी श्रीवास एवं समस्त शिव सैनिक उपस्थित थे l
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
