Bichhu news बिलासपुर / प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार एवं प्रदेश महासचिव सुनील झा के निर्देशानुसार संभाग महासचिव एवं समस्त जिला प्रभारी बिलासपुर प्रभु वस्त्रकार के द्वारा तखतपुर शिवसेना की समस्त विधानसभा इकाई को भंग किया जाता है प्रेस को जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा ने बताया कि तखतपुर ब्लाक के पदाधिकारी द्वारा विगत कई दिनों से अनुशासनहीनता एवं पार्टी के विरुद्ध में कई अनुचित कार्य किए गए इसलिए तखतपुर ब्लाक के शिवसेना के समस्त विधानसभा इकाइयों को भंग किया जाता है l
शिवसेना ने तखतपुर ब्लाक के समस्त विधानसभा इकाई को किया भंग……
