शिवसैनिकों की प्रादेशिक बैठक रायपुर में संपन्न……. 

Bichhu news बिलासपुर : प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के मार्गदर्शन में संभाग महासचिव एवं समस्त जिला प्रभारी प्रभु वस्त्रकार के नेतृत्व में प्रादेशिक समीक्षा बैठक में बिलासपुर जिले से शिवसैनिक सम्मिलित हुए, जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी की नियम व अनुशासन को पूर्ण रूप से पालन करने की सहमति पर चर्चा की गई जो पदाधिकारी पद लेकर के पार्टी हित में काम नहीं कर रहे है उनको सुसुप्ता की श्रेणी में रखा गया है वह पदाधिकारी किसी की भी नियुक्ति नहीं कर सकता पार्टी की हर कार्यक्रम में उसकी उपस्थिति अनिवार्य है यदि पिछले चार माह में पार्टी के अनुरूप यदि वह पदाधिकारी कार्यक्रम एवं पार्टी संगठन को मजबूत करने में अपने अहम भूमिका नहीं निभाती है तो पार्टी उसको निष्कासित कर सकती है राष्ट्रीय समन्वयक डॉक्टर अभिषेक वर्मा के 21 सितंबर के कार्यक्रम की समीक्षा की गई जो भी कमियां पाई गई उसे सुधारने के निर्णय लिया गया आने वाले समय पर 11 नवंबर से लेकर के 15 नवंबर तक दंतेवाड़ा से लेकर भानु प्रतापपुर कांकेर रायपुर तक की हिंदू राष्ट्र मांग को लेकर तत्पश्चात रायपुर से सांसद श्रीकांत शिंदे की सभा को संबोधित करेंगे आज की बैठक में यह मुख्य निर्णय लिया गया कि तखतपुर विधानसभा प्रभार एवं लोरमी विधानसभा का प्रभार प्रभु वस्त्रकार को दिया गया है जिसका सभी ने समर्थन किया और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी का दिशा निर्देश पर काम करने के लिए प्रभु वस्त्रकार ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और बिलासपुर विधानसभा का प्रभार धनंजय सिंह चौहान बेलतरा विधानसभा नवीन यादव कोटा विधानसभा मुकेश देवांगन मुंगेली विधानसभा संतोष कौशल मस्तूरी विधानसभा राधेश्याम खांडेकर को प्रभार सौंपा गया है एवं महिला सेना प्रदेश महासचिव संगीता सोनी प्रदेश सचिव अनामिका अवस्थी को बिलासपुर जांजगीर चांपा मुंगेली शक्ति कोरबा का प्रभार दिया गया है प्रभार का नियुक्ति कर कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित की गई इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित है प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडे प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा एवं रेशम जांगड़े प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय सिंह चौहान वरिष्ठ सलाहकार सतीश पांडे (उद्यान) संभाग महासचिव एवं समस्त जिला प्रभारी प्रभु वस्त्रकार प्रदेश सचिव संतोष कौशल कामगार सेना संभाग अध्यक्ष राधे खांडेकर मुंगेली जिला अध्यक्ष सनत पटेल प्रदेश महासचिव महिला सेना संगीता सोनी प्रदेश सचिव अनामिका अवस्थी जिला अध्यक्ष रेवती यादव यशवंत गोरख अशोक निषाद महानगर अध्यक्ष मणि शंकर शर्मा दशरथ साहू युवा सेना जिला अध्यक्ष दुर्गेश सिंह मुकेश देवांगन जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा एवं समस्त शिव सैनिक उपस्थित थे l

Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak

Gudda Sadafale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *