नाम आरोपी – शेख ईमरान खान उर्फ गिल्लू उर्फ मूसा पिता शेख रमजान उम्र 21 वर्ष निवासी गांधी चौक फजल बाडा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. ।
Bichhu news बिलासपुर / विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया द्वारा थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित आकर दिनांक 29.08.25 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी शेख ईमरान खान उर्फ गिल्लू उर्फ मूसा के द्वारा प्रार्थिया को बुरी नियत से हांथ, बांह को पकड़ कर पसंद करता हूं बात नहीं करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया है, प्रार्थिया को पहले भी स्कूल आते-जाते समय पीछा करता था जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 74, 78, 351(2) BNS, 7,8 पाक्सो एक्ट अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गांधी चौक फजल बाडा से दबिश देकर से पकड़ा गया एवं अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया है घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर प्रकरण में 25, 27 आर्म्स एक्ट की धारा जोडी गई। आरोपी शेख ईमरान खान उर्फ गिल्लू उर्फ मूसा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
