मुख्यमंत्री के दौरे का असर, आमगोहन निराकरण शिविर में समस्याओं का त्वरित समाधान, ग्रामीणों को मिली राहत, विभिन्न योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वित! 

2265 में से 2247 आवेदनों का निराकरण….

Bichhu news बिलासपुर,/ राज्य सरकार के निर्देश पर आज कोटा ब्लॉक के आमगोहन में एक दिवसीय निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उसी स्थल पर आयोजित किया गया, जहां विगत 19 मई को मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के दौरान दौरा कर समाधान शिविर में आम जनता से संवाद किया था। यहां मिले 2265 आवेदनों में से 2247 का निराकरण कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे थे। इन आवेदनों के समाधान के लिए यह निराकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व, पंचायत, बिजली, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, समाज कल्याण, और ग्रामीण विकास जैसे विभागों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। शिविर में जिला पंचायत सदस्य  निरंजन पैंकरा, जनपद सदस्य श्रीमती कांति मरावी, जनपद सदस्य  परमेश्वर खुसरो, जिला पंचायत सीईओ  संदीप अग्रवाल, जनपद सीईओ  युवराज सिंहा सहित , स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सीईओ ने सभी को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई।

सुशासन तिहार के अंतर्गत आमगोहन में आयोजित समाधान शिविर में मांग और शिकायत से सम्बंधित 2265 आवेदन मिले थे। जिनमें से 27 शिकायत और 2238 मांग थी। इन आवेदनों में से 2247 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। शेष 18 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं जिनका निराकरण जल्द कर जाएगा।

शिविर को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत  संदीप अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दौरे के दौरान प्राप्त प्रत्येक आवेदन की मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारी कोशिश है कि हर नागरिक को समय पर और न्यायपूर्ण समाधान मिले। आज के शिविर में जिस तत्परता से विभागों ने काम किया है, वह प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं पर भी तेजी से अमल किया जा रहा है। 46 लाख की लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया है भवन के लिए जमीन चिन्हांकित कर ली गई है। बेलगहना में महाविद्यालय के लिए भी जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। विद्युत सब स्टेशन के लिए विद्युत विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि खोंगसरा कलस्टर में 905 पीएम जनमन आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा 2469 प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य श्री निरंजन पैंकरा ने कहा यह शिविर साबित करता है कि सुशासन अब केवल नारा नहीं, एक सच्चाई बन चुका है। मुख्यमंत्री जी के दौरे के बाद शासन ने जो तत्परता दिखाई है, उससे जनता में भरोसा बढ़ा है।”

*जनता की संतुष्टि और भरोसा -*
गांव की श्रीमती रामरती ने बताया कि आमगोहन शिविर में जब मुख्यमंत्री जी आए थे तब राशन कार्ड की समस्या के लिए आवेदन दिया था, आज यहां पहुंचते ही अधिकारियों ने समाधान कर दिया। हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी कुछ होगा।

*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित -*
शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया गया। आयुष्मान वय वंदन कार्ड श्री राम गुलाम, इंदिरा बाई, और प्रमिला कश्यप को दिया गया। 46 स्व सहायता समूहों को 83 लाख का क्रेडिट लिंकेज वितरण का चेक, 50 स्व सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक निवेश वितरण के लिए 30 लाख का चेक दिया गया। इसके अलावा मछली जाल, राशन कार्ड का भी वितरण किया गया।
आमगोहन में आयोजित यह निराकरण शिविर जनता और शासन के बीच बढ़ते विश्वास का परिचायक बना। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद उसी स्थान पर सक्रिय कार्यवाही कर शासन ने यह स्पष्ट किया है कि हर आवेदन गिना जा रहा है, और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak

Gudda Sadafale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *