घर तिरंगा अभियान : जवानों ने निकाली भव्य बाइक रैली, हर घर तिरंगा लहराने का दिया संदेश l

 

Bichhu news बिलासपुर,  /  हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीआरपीएफ बिलासपुर बटालियन ने भव्य बाइक रैली निकाली। सीआरपीएफ केंद्र भरनी से निकली इस रैली में अधिकारी और जवान तिरंगे से सजी मोटरसाइकिलों पर निकले और लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी का संदेश दिया।
बटालियन केंद्र भरनी से निकली रैली में देशभक्ति गीतों के साथ ‘भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरम्’ और हर घर तिरंगा के नारे गूंजते रहे। जवानों ने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और सही तरीके से फहराने के नियमों की भी जानकारी दी। जवानों ने रास्ते में बच्चों और आम लोगों को तिरंगे और चॉकलेट बांटे। भरनी, सकरी, उस्लापुर होते हुए रैली नेहरू चौक तक गई। यहां से रैली सकरी स्थित जैन इंटरनेशनल पहुंची और छात्रों को तिरंगे के महत्व और देश के प्रति कर्तव्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपमहानिरीक्षक कैप्टन राजकुमार ने कहा “स्वतंत्रता किसी भी देश के लिए सबसे बड़ा वरदान है। अपने देश के विकास के लिए काम करना और अपने राष्ट्र गौरव की रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है उन्होंने सभी से अपने घर, कार्यालय और संस्थानों में तिरंगा फहराने की अपील की। इस मौके पर कमांडेंट मनोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट नीलकुमार भारद्वाज, शैलेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट विवेकानंद प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान और स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे। रैली का समापन बटालियन केंद्र भरनी में हुआ।

Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak

Gudda Sadafale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *