स्वच्छता ही सेवा अभियान पर जारी हैं गतिविधियां
पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
स्वच्छता दीदियों को बांटे किट….
जीएसटी 2.0 पर व्यापारियों से चर्चा और पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को बांटे यूपीआई बाॅक्स
Bichhu news बिलासुर, / उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आयोजित सामूहिक श्रमदान में सहभागिता करते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय गार्डन और उसके आस पास के स्थानों की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने एकात्म मानववाद के प्रणेता,प्रसिद्ध विचारक एवं चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया हैं। उन्होंने दीनदयाल गार्डन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गार्डन में विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ झाड़ू लगाकर कचरा साफ किया। स्वच्छता दीदियों को साड़ी और किट भी वितरित किए। विधायक धरमलाल कौशिक, महापौर श्रीमती पूजा विधानी,सभापति विनोद सोनी, कलेक्टर संजय अग्रवाल,निगम आयुक्त अमित कुमार,जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी अभियान में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि की आसंदी से उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय देश के बड़े विचारक एवं चिंतक हुए हैं। उन्होंने आधुनिक राजनीति को एक नई दिशा दी ।देश की विरासत के अनुरूप हमारा देश तरक्की करे, ये उनका विचार था। उनकी विचारधारा के अनुरूप देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगे ले जा रहे हैं। पंडित श्री उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे,जिनका मानना था कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मिलें और इस दिशा में आज पूरे देश में कार्य किए जा रहे है,पीएम आवास,आयुष्मान भारत योजना,सबके घरों में शौचालय,उज्जवला योजना इसका प्रमाण है। इन सभी योजनाओं से देश के जरुरतमंद परिवारों लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,बाबा साहब अंबेडकर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभी लोगों ने स्वच्छता को जीवन में सर्वोच्च स्थान दिया। इसका सीधा संबंध हमारी बेहतरी और स्वास्थ्य से जुड़ा है । भारत सरकार एवं राज्य सरकार स्वच्छता पर लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी और सबके सहयोग से यह अभियान पूरा और सफल होगा। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने उपस्थित सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत नगर निगम ने आज स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया था,इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता कीट और साड़ी का वितरण किया। इसके अलावा पौधारोपण भी किया गया ।
जीएसटी 2.0 पर व्यापारियों से चर्चा
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने व्यापार विहार व्यापारी संघ के साथ बैठक कर जीएसटी 2.0 पर भी चर्चा किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि जीएसटी 2.0 ने बाजार में बढ़ाया है भरोसा,आम जनता और व्यापारी इससे खुश है । जीएसटी 2.0 से खरीदारी सस्ती हुई है और देश में आर्थिक उत्साह बढ़ा है। जीएसटी में किए गए बदलाव पर व्यापारी संघ ने हर्ष जताया। इसके अलावा पीएम स्वनिधि 2.0 के हितग्राहियों को उप मुख्यमंत्री साव ने यूपीआई बाॅक्स का वितरण भी किया।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
