प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना,दलहन आत्मनिर्भरता मिशन एवं अन्य कार्यक्रमों के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण सम्पन्न, केंद्रीय राज्यमंत्री विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष हुए शामिल l

 

Bichhu news बिलासपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, सरकण्डा में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम धन धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन एवं अन्य कार्यक्रमों के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आवासन एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू ,कृषि कालेज के डीन डॉ. एनके चौरे, डॉ. एसएल. स्वामी,डॉ. संजय वर्मा, डॉ. गीत शर्मा, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोखन साहू ने किसानों के बीच प्रधानमंत्री की नई कृषि योजनाओं की जानकारी साझा की तथा कृषकों को दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि देश के पीएम किसानों के लिए कई योजनाएं निकाले है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है।ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सके और ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के द्वारा आम्रपाली, मल्लिका एवं दशहरी के एक ही आम के पौधे में तीन किस्मों का ग्राफटिंग से पौधा तैयार कर अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान 310 कृषक एवं 120 महिला कृषक तथा 76 कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर, कृषि विभाग, आकाशवाणी, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉक्टर शिल्पा कौशिक ने मंच का संचालन और एकता ताम्रकार ने आभार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने किया धन-धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ….

कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से देशभर के किसानों के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाओं, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और राष्ट्रीय दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किए। इन योजनाओं की घोषणा केंद्रीय बजट 2025-26 में की गई थी। कृषि मंत्रालय के निर्देशानुसार, इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के अवसर पर देशभर के कृषि विज्ञान केन्द्रों, एफपीओ, कृषि मंडियों और पैक्स में समानांतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर में भी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग एवं किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak

Gudda Sadafale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *