वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा सीएसपी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अस्पताल में उत्पात मचाने वाले आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
⸻ संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.10.2025 की रात लगभग 01:45 बजे
सिम्स अस्पताल के ट्रायेज वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर—
• डॉ. आशी जैन
• डॉ. अविनाश कुमार
• डॉ. अमन खेतान
तैनात थे।
उसी समय नशे की हालत में अभय सिंह ठाकुर अपने दो साथियों के साथ वार्ड में पहुँचा और बिना कारण डॉक्टरों एवं चिकित्सा स्टाफ से उन्मादी व आक्रामक व्यवहार करते हुए—
✔ गाली-गलौज करने लगा
✔ चिकित्सा उपकरणों एवं वार्ड में रखे सामान को तोड़फोड़ किया
✔ डॉक्टरों को धक्का-मुक्की कर मारपीट की
✔ वारदात की वीडियो बना रहे डॉक्टर का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया
✔ जान से मारने की धमकी देकर अस्पताल में दहशत का माहौल निर्मित किया
⸻
गिरफ्तार आरोपी —
1. अभय सिंह ठाकुर, पिता ओम सिंह ठाकुर, उम्र 25 वर्ष, निवासी बंधवापारा, सरकण्डा
2. आकाश सिंह ठाकुर उर्फ प्रकाश, पिता घनश्याम सिंह ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, निवासी तिलक नगर, बिलासपुर
3. दोनेश्वर सिंह ठाकुर उर्फ रिक्की, पिता घनश्याम सिंह ठाकुर, उम्र 31 वर्ष, निवासी तिलक नगर, बिलासपुर
पंजीबद्ध अपराध……
अपराध क्रमांक — 550/25
धारा — 296, 351(2), 324(2), 3(5), 132 बीएनएस
साथ ही — छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति क्षति निवारण) संशोधन अधिनियम 2016 की धारा 3(2)
⸻
पुलिस कार्रवाई……
➡ आरोपीगण की पता तलाश कर बंधवापारा (इमलीभाठा) एवं तिलक नगर क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तारी की गई।
➡ पूछताछ में आरोपियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट की घटना स्वीकार की।
➡ विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
