तालापारा में रोड किनारे जुआ खेलने वालो जुआडियानो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार’

अपराध क्रमांक 998/2025 धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनिम

आम जगह पर तास के पत्तो से रूपयो के हार जीत का दांव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेलते 11 जुआरी पकडे गये ।
जुआडियानो से 04 नग मोटर सायकल, एवं 09 नग मोबाईल किया गया जप्त।…..

*जप्ती मशरूका*
1 नगदी रकम 52000 रू
2. 04 नग मोटर सायकल
3. 09 नग मोबाईल
4 तास के 52 पत्ते
*नाम जुआडियान*
01. इरफान खान पिता अनवर खान उम्र 25 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर,
02. मुख्तार अली पिता मैफुज अली उम्र 28 साल निवासी तालापारा संजय नगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर,
03. नितेश चेलकर पिता स्व.अश्वनी चेलकर उम्र 20 साल निवासी एकता चैक थाना सि.ला. बिलासपुर,
04. सैय्यद टीपू सुल्तान पिता नवाब अली उम्र 20 साल निवासी तालापारा थाना सि.ला. बिलासपुर,
05. उबैद आरीफ पिता मोह. इजारूद्दीन उम्र 18 साल निवासी तालापारा थाना सि.ला. बिलासपुर,
06. अनीश राही पिता स्व.गोरे लाल राही उम्र 36 साल निवासी बजरंग चैक तालापारा थाना सि.ला. बिलासपुर
07. संजय बघेल पिता राधेश्याम उम्र 22 साल निवासी तालापारा थाना सि.ला. जिला बिलासपुर
08. सागर उमने पिता स्व.देवानन्द उमने उम्र 23 साल निवासी तालापारा थाना सि.ला.बिलासपुर
09. खालीफ मलिक पिता सरीफ मलिक उम्र 33 साल निवासी यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग.
10. मोसिम खान पिता याकुब खान उम्र 31 साल निवासी लिंकरोड विघा नगर थाना तारबहार जिला बिलासपुर
11. तुषार रात्रे पिता विनोद कुमार उम्र 18 साल निवासी बजरंग चैक के पास तालापारा थाना सि.ला.बिलासपुर

Bichhu news बिलासपुर *विवरण* ’- दिनॉक 29.08.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कुछ व्यक्ति पीपल चौक अनिश के मकान के सामने बजरंग चौक तालापारा में तास के पत्तो से रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर त्वरित थाना से टीम तैयार कर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया जंहा उक्त जुआडियान जुआ खेलते पकडे गये जिसके पास एवं फड कुल जुमला रकम 52000 रूपये, 04 नग मोटर सायकल, 09 नग मोबाईल व तास के 52 पत्ती जप्त किया गया, जुवाडियानों के विरूध्द में जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है।

Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak

Gudda Sadafale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *