एयरपोर्ट के लिए पृथक एम्बुलेंस सेवा का लोकार्पण….

 

Bichhu news बिलासपुर, / बिलासा देवी केवंट एयरपोर्ट चकरभांठा के लिए अलग से (डेडीकेटेड) एम्बुलेंस मुहैया कराया गया है। ये वहां विमानतल पर चौबीसों घंटे तैनात रहेगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर वाहन की चाबी एयरपोर्ट प्राधिकारी को सौंपी। डीएमएफ मद से इसकी खरीदी की गई है। अब तक बिल्हा सामुदायिक अस्पताल की एंबुलेंस का उपयोग किया जा रहा था। पृथक एम्बुलेंस मिल जाने से तत्काल किसी भी आपात स्थिति में अविलंब उपयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर निगम आयुक्त अमित कुमार, सीएमएचओ डॉक्टर शुभा गरेवाल सहित स्वास्थ्य और एयरपोर्ट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak

Gudda Sadafale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *