Bichhu news बिलासपुर /- प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के निर्देशानुसार महानगर इकाई मणि शंकर शर्मा एवं दिलीप देवांगन के द्वारा जोन प्रभारी नियुक्त किया गया ß जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा ने बताया कि आगामी चुनावी विस्तार की तैयारी हेतु महानगर के 70 वार्डों में जोन प्रभारी नियुक्त किया जाना है जिसमें पार्टी का संगठन मजबूत हो इन्हीं संबंधित विषयों को लेकर आज शिवसेना पार्टी के द्वारा सुमित खरे को वार्ड 46 केडी राज को गणेश नगर बुधवारी बाजार एवं बंटी चतुर्वेदी को वार्ड 34 का जोन प्रभारी नियुक्त किया गया और नियुक्त प्रभारीयो को जिम्मेदारी दी गई कि अपने वार्डो में पार्टी विस्तार को लेकर संगठन को मजबूत करे जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव माननीय सुनील कुमार झा वरिष्ठ सलाहकार सतीश पांडे (उद्यान) मणि शंकर शर्मा परदेसी साहू दिलीप देवांगन एवं समस्त शिवसैनिक उपस्थित थे l
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
