Bichhu news बिलासपुर /- मजदूरों एवं किसानों के भूमि का मुआवजा न मिलने, एवं सैकड़ों मजदूर महिलाओं को काम से निकाल देने, ठेकदारों एवं सुपरवाइजर के द्वारा मजदूरों को जातिगत द्रुव्यवहार करने, न्यूनतम रोजी न देने, ओवर लोडिंग गाड़ी को पासिंग करने, रखड़ा डेम में किन्हीं मजदूर की जान जाने पर एनटीपीसी द्वारा आर्थिक सहयोग न करने, गोद लिए हुए ग्रामों को एनटीपीसी द्वारा किन्हीं भी प्रकार से चिकित्सा, रोड, नली, बिजली, सड़कों को उचित मुहैया न कराने, ग्राम के लोगों को रोजगार न देने के शिकायत एवं मांगो को लेकर एनटीपीसी संचालक एवं रखड़ डेम संचालक खिलाफ ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम कर हड़ताल किया गया। जहां लिखित रूप से अधिकारियों को मजदूरों एवं किसानों के मांगो एवं शिकायतों को अवगत कराया। जहां मांग एवं शिकायत पर संज्ञान न होने पर आगामी में आंदोलन को व्यापक रूप से करने का ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दिया गया।
जहां मौके में राजस्व अधिकारी, सब डिविजनल पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, ग्राम अधिकारी एवं इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
