Bichhu news बिलासपुर /- सोमवार रात्रि 8 बजे से आई तुळजा भवानी मंदिर में शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जायगा। जिसमे समाज के 16 वर्ष तक के बच्चों का फेंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता रखा गया है। जो भी बच्चे भाग लेना चाहते है, वे पदाधिकारी से या पुजारी जी के पास अपना नाम लिखवा देवे। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियो को भी पुरुस्कृत किया जायगा। जिसमे रंगोली में प्रथम 2100 रू द्वितीय 1500 रू, तृतीय 1100 रू एवं ट्रॉफी पवन भोसले, शिवाय बिल्डकान की ओर से दिया जायगा। इस वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर मराठा समाज की महिला मातृशक्तियों द्वारा भी एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की जायगी। शरद पूर्णिमा के दिन माँ भवानी का श्रृंगार एवं रात्रि खिर का प्रसाद श्रीमती ममता प्रयास बाकरे के द्वारा किया जा रहा है। मराठा समाज के सभी सम्मानीय सदस्यगण सादर आमंत्रित है।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
