Bichhu news बिलासपुर /शिव सैनिक . प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के मार्गदर्शन में संभाग अध्यक्ष कामगार सेना राधेश्याम खांडेकर के द्वारा मल्हार नगर पंचायत में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई प्रेस को जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष मणिशंकर शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से मल्हार नगर पंचायत में रेस्ट हाउस से लेकर डिडनेश्वरी मंदिर तक शारदीय नवरात्रि में शिवसेना के द्वारा चुनरी यात्रा निकाली जाती है जिसे गांव के श्रद्धालु द्वारा गांव की समृद्धि धन धान्य गांव में खुशहाली के लिए हर्षोल्लास से बाजे गाजे के साथ मनाया जाता है इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पंचमी के दिन सैकड़ो की संख्या में मल्हार नगर पंचायत में रेस्ट हाउस से डिडनेश्वरी मंदिर तक शिवसेना के द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा प्रदेश महासचिव महिला सेना संगीता सोनी संभाग कामगार सेना अध्यक्ष राधेश्याम खांडेकर पूर्व जिला अध्यक्ष कामगार सेना यशवंत गोरख अशोक निषाद युवा सेना विधानसभा अध्यक्ष अनिकेत खांडेकर दशरथ साहू नगर पंचायत अध्यक्ष नकुल केवट त्रिलोकी साहू अजय खांडेकर बहुरन वस्त्रकार महिला सेना से कलमबाई नीलिमा बंजारे एवं समस्त शिव सैनिक उपस्थित थे l
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
मल्हार मे बाजे ढ़ोल के साथ शिव सैनिकों ने निकाली चुनरी यात्रा……
