Bichhu news बिलासपुर। पूर्व राज्यसभा सांसद, प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के रणनीतिकार स्व. श्रीकांत वर्मा एवं तीन बार राज्यसभा सांसद रहीं प्रख्यात समाजसेविका स्व. वीणा वर्मा के सुपुत्र डॉ. अभिषेक वर्मा 20 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। वे यहां अपने पिता स्व. श्रीकांत वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट द्वारा 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ भवन परिसर स्थित स्व. श्रीकांत वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आयोजित किया जाएगा।
डॉ. अभिषेक वर्मा का जन्म बिलासपुर में ही हुआ था और उनका बचपन यहीं बीता। यही कारण है कि वे इस शहर से गहरा लगाव रखते हैं। बिलासपुर न केवल छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक व बौद्धिक केंद्र रहा है, बल्कि यहां के ऐतिहासिक स्थल भी इसे खास पहचान देते हैं। रतनपुर का प्राचीन महामाया मंदिर, खुटाघाट डैम, ताला का देवरानी-जेठानी मंदिर, रतनपुर किला, मल्हार के प्राचीन खंडहर, खपरवा बांध और अरपा नदी का तट इस क्षेत्र की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों को दर्शाते हैं। डॉ. वर्मा कई बार अपने वक्तव्यों में कह चुके हैं कि बिलासपुर की यही सांस्कृतिक धरोहरें उन्हें राजनीति और समाजसेवा की प्रेरणा देती रही हैं।
शहर में शिवसेना के NDA गठबंधन के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक गठबंधन एवं चुनाव के रूप में उनके आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। शिवसेना के शहर प्रमुखों द्वारा नगर निगम से जगह-जगह पर स्वागत बैनर और पोस्टर लगाने की अनुमति मांगी गई है। माना जा रहा है कि यह पहली बार होगा जब डॉ. वर्मा शिवसेना के पदाधिकारी के रूप में बिलासपुर आ रहे हैं।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
