हत्या की गुत्थी सुलझाने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता॥
गिरफ्तार आरोपी :-
1. छत्रपाल सूर्यवंशी पिता उत्तम कुमार सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी भरारी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
Bichhu news दिनांक 01.08.2025 को प्रार्थी धनंजय सूर्यवंशी निवासी भरारी थाना रतनपुर का थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका नाबालिक भतीजा दिनाँक 31/07/2025 के शाम करीबन 04:30 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है, और अपने साथ मोबाईल फोन ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर, नाबलिक बालक की लगातार पता तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में पतासाजी हेतु टीम गठित की गई थी। उक्त टीम द्वारा हर संभावित स्थानों में जाकर लोगों से पुछताछ कर व टेक्नीकल इंटेलिजेंस की सहायता से पतातलाश की जा रही थी। गुम इंसान के मोबाईल लोकेशन व टेक्नीकल टीम के कड़ी मेहनत से गुम बालक को ग्राम भरारी के स्कूल के बंद पड़े कमरे में मृत पड़ा होना पाया गया। गुम बालक के दोस्तो से पुछताछ करने पर पता चला कि मृतक अपने पास मोबाइल रखता था एवं आरोपी जो मृतक का दोस्त था उसकी नज़र उसके मोबाइल पर थी । टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से संदेही को पकड़ा गया जिसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि गेम खेलने के लिये उसके पास मोबाईल न होने से मृतक से मोबाईल लेने की नियत से आरोपी ने मृतक को गला घोटकर मार डाला । आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान, उपनिरी. मेलाराम कठौतिया, कमलेश बंजारे, प्र.आर. बलदेव सिंह, देवानंद चंद्राकर, आकाश डोंगरे, धनराज कुम्भकार का विशेष योगदान रहा है।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
