बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में साइबर टीप लाइन से प्राप्त शिकायत के आधार पर सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो एवं वीडियो प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्रकरण अप.क्र. 626/2025, धारा 67बी IT एक्ट, 15 पॉक्सो एक्ट, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
👤 आरोपी का नाम:
हेमन्त कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू, पिता स्व. बसंत लाल श्रीवास्तव, उम्र 37 वर्ष, निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा, बिलासपुर।
📌 क्या है मामला?
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान महिला एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उसी निर्देश के अनुपालन में सरकंडा थाना पुलिस ने साइबर टीप लाइन से प्राप्त शिकायत पर उक्त मामला पंजीबद्ध किया।
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, जैसे मोबाइल लोकेशन, IP एड्रेस आदि के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई। जांच में पुष्टि हुई कि हेमन्त श्रीवास्तव ने अपने मोबाइल फोन से अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे।
⚖️ पुलिस की कार्यवाही
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार और सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके आधार पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया।
आरोपी को दिनांक 24 जून 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
