*****************************
Bichhu news बिलासपुर संघर्षील युवाओं की कमेटी सिंधी युवक समिति द्वारा संचालित समाज की शिक्षण संस्था सिंधु विद्या मंदिर की नई कमेटी बनाने हेतु सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी ने सिंधी युवक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की सहमति से समिति के उपाध्यक्ष कैलाश श्यामनानी को सिंधु विद्या मंदिर का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अशोक बजाज, अमर बजाज, संरक्षक कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, मुख्य सलाहकार मोहन मदवानी, अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, महामंत्री अमित संतवानी, सिंधु विद्या मंदिर के नए अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी, मनोज सरवानी, लक्ष्मण दास संतवानी,शाला की प्राचार्या श्रीमती जया पृथ्वानी सहित शिक्षिका एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
