Bichhu news बिलासपुर :- भारतीय मजदूर संघ द्वारा 28 अगस्त अमृता देवी बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर एस ई सी एल मुख्यालय शाखा में एक पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया और 100 से अधिक फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के अध्यक्ष गौरव सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुप्रसिद्ध मजदूर नेता और पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल (छ.ग.) श्री एस एन तिवारी जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक करते हुए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने, पानी, बिजली,इंधन आदि का दुरुपयोग रोकने का आह्वान किया, इससे पूर्व भारतीय मजदूर संघ (छ.ग.) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पर्यावरण मंच के प्रदेश प्रभारी श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने राजस्थान की वीरांगना श्रीमती अमृता देवी को नमन करते हुए कहा कि आज के ही दिन सन 1730 में खेजड़ी के वृक्षों को कटने से बचाने के लिए पहला चिपको आंदोलन किया था जिसमें उनके साथ 363 प्रकृति प्रेमियों ने पेड़ों से चिपक कर अपने जीवन का बलिदान दिया था जो कि पर्यावरण संरक्षण का एक अद्भुत उदाहरण है। उनकी याद में भारतीय मजदूर संघ प्रति वर्ष 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाता है और इस दिन देश भर में वृक्षारोपण, गोष्ठी आदि के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का काम करता है। आज के कार्यक्रम में जिला मंत्री श्री संजय तिवारी, इस्पात मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री पृथ्वी सहगल, नगर निगम से श्री जय प्रकाश दूबे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजय सिंह बनाफर ने किया, इस अवसर पर मुख्यालय शाखा के कोषाध्यक्ष श्री सुनील राठौर, वरिष्ठ पदाधिकारी रेहाना खान, कविता घोष, वंदना कुमारी,सओमप्रभआ, पूर्व शाखा अध्यक्ष अरुण सोनी, हेमंत साहू, पनाराम,सरवन, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ से नंदकुमार कुशवाहा, रामअवतार श्रीवास, राजेन्द्र यादव, विजयप्रकाश,एस ई सी एल के संविदा कर्मियों में श्री नागेश्वर रजक, मुकेश साहू, योगेश यादव, संजय पटेल, सूरज यादव,हमीद,शत्रुहन, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण में शामिल हुऐ, कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष श्री गौरव सिंह ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
