अप.क्र. – 1406/2024, धारा – 304(2), 3(5) बीएनएस।
—————————————————-
*झपटमारी के फरार आरोपी को पकड़ने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।*
*9 माह पूर्व बहतराई में किये थे झपटमारी।*
*झपटमारी किये विवो मोबाईल किमती 8000रू. का बरामद।*
*झपटमारी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।*
—————————————————-
*नाम आरोपी:-*
01. कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे पिता चन्द्रेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी सब्जी मण्डी मस्ताना मंदिर के सामने चांटीडीह, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. विजय बैरागी पिता श्यामलाल उम्र 24 वर्ष निवासी अटल आवास प्रगति विहार बहतराई, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
—————————————————-
Bichhu news विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनीष यादव निवासी नयापारा सिरगिट्टी ने दिनांक 04.11.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह यूनिटी स्माल फाइनेंस कंपनी में काम करता है कि आज दिनांक 04.11.2024 के शाम करीब 05.30 बजे कस्टमर का लोन फार्म भरने बहतराई जा रहा था कि नाग नागिन तालाब के पास स्कूटी में सवार दो युवक रूकवाये जौर जेब में रखे विवो कम्पनी के मोबाईल किमती 8000रू. जिस पर जियो कंपनी का सिम 7974411800 लगा हुआ है को छिनकर भाग गये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था, पतासाजी दौरान आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन पर दो युवक स्कूटी सें तेज गति में प्रगति विहार की ओर भागते हुये दिखा दे रहे थे जिनके हुलिया के आधार पर आसपास पता तलाश किया गया जो संदेही विजय बैरागी एवं कपिल उर्फ गोल्डी के हुलिये से मिलना पाये जाने से संदेहियों के सकुनत पर पता तलाश करने पर सकुनत से फरार रहना पाया गया जिनका लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 28.07.2025 को सूचना मिला कि कपिल खाण्डे एवं विजय बैरागी अपोलो चौक के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर संदेहियों को तलब कर पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा घेराबंदी कर संदेही कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे एवं विजय बैरागी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने से दिनांक 04.11.2024 को प्रार्थी के साथ झपटमारी करना स्वीकार करते हुये झपटे हुये विवो मोबाईल बरामद कराये जिसे विधिवत् जप्त कर वाजाप्ता शुमार किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Gudda sadafale Bichhu news pradhan sampadak
